* शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ *
ले के तस्वीरें इन्सानों की, सही गलत का भेद हमें, ये बतलाते है ।
कभी ड़ांट तो कभी प्यार से, कितना कुछ हमको, ये समझाते है ।
है भविष्य देश का जिन में, उनका सबका भविष्य, ये बनाते है ।
है रगं कई इस जीवन में, रगों की दुनिया से पहचान, ये करवाते है ।
खो ना जाये भीड़ में कहीं हम, हम को हम से ही, ये मिलवाते है ।
हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची, ऐसा एहसास, ये करवाते है ।
कोशिश करते रहना हर पल, जीवन का अर्थ हमें, ये बतलाते है ।
देते है नेक मज़िल भी हमें, राह भी बेहत्तर हमे, ये दिखलाते है ।
देते है ज्ञान जीवन का, काम यही सब है इनका,ये शिक्षक कहलाते है ।....
ले के तस्वीरें इन्सानों की, सही गलत का भेद हमें, ये बतलाते है ।
कभी ड़ांट तो कभी प्यार से, कितना कुछ हमको, ये समझाते है ।
है भविष्य देश का जिन में, उनका सबका भविष्य, ये बनाते है ।
है रगं कई इस जीवन में, रगों की दुनिया से पहचान, ये करवाते है ।
खो ना जाये भीड़ में कहीं हम, हम को हम से ही, ये मिलवाते है ।
हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची, ऐसा एहसास, ये करवाते है ।
कोशिश करते रहना हर पल, जीवन का अर्थ हमें, ये बतलाते है ।
देते है नेक मज़िल भी हमें, राह भी बेहत्तर हमे, ये दिखलाते है ।
देते है ज्ञान जीवन का, काम यही सब है इनका,ये शिक्षक कहलाते है ।....
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.