** रजिस्ट्रार ने दोबारा उत्तर पुस्तिका जांच करने का दिया आश्वासन
सोनीपत : दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में उत्तर पुस्तिका जांच प्रक्रिया पर विद्यार्थियों ने फिर से सवाल खड़े किए हैं। विवि के मैकेनिकल इंजीनयरिंग के स्टूडेंट बुधवार को विवि के कुलसचिव केपी सिंह से मिले। विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि एक परीक्षा में बैठे 70 विद्यार्थियों में से 58 विद्यार्थियों की रि आई है, उसमें भी अधिकांश के शून्य अंक दिए गए हैं। जबकि अन्य विषयों में विद्यार्थियो ने मेरिट हासिल की है। इससे सीधे तौर पर उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिस पर कुलसचिव ने भरोसा दिलाया कि उनके साथ गलत नहीं होगा। दोबारा से उत्तर पुस्तिका की जांच करवाई जाएगी। विदित हो कि इससे पूर्व भी अनेक अवसरों पर विद्यार्थियों की अोर से उत्तर पुस्तिका की जांच को लेकर असंतोष जाहिर किया गया है।
कुलपति बोले- पेपर होगा, परीक्षा नियंत्रक ने मांगी राय
सेकेड सेमेस्टर मे गणित में गलत प्रश्न पत्र बांटने के मामले में विवि के परीक्षा नियंत्रक राय शुमारी कर रहे हैं। उन्हाेंने कॉलेज संचालकों से पूछा है कि वे दोबारा पेपर चाहते हैं या नहीं। जबकि पूर्व में विवि के कुलपति घोषणा कर चुके हैं कि विद्यार्थी हित में पेपर दोबारा लिया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में विवि के परीक्षा नियंत्रक एमएस धनखड़ का कहना है कि 14 जून तक राय मांगी गई थी। अभी फैसला नहीं लिया गया है। अगर कोई कॉलेज चाहेगा तो दोबारा पेपर भी लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे। हम बच्चों के साथ है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.