महेंद्रगढ़ : हरियाणा में टीचर ट्रांसफर पॉलिसी इसी माह जून में लागू हो जायेगी। अध्यापकों के लिए यह पॉलिसी कारगर साबित होगी। यह बात शिक्षामन्त्री रामबिलास शर्मा ने मंगलवार को अपने महेन्द्रगढ़ स्थित आवास पर लोगों की समस्याए सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि टीचर ट्रांसफर पॉलिसी लागू हो जाने के बाद शिक्षकों को सरकारी कार्यालय में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का महकमा बहुत बड़ा है, इसी लिये टीचर ट्रांसफर पॉलिसी बनाई गई है ताकि ट्रांसफर के मामले में अध्यापक और अधिकारियों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। शर्मा ने यह भी बताया कि 18 जून को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2014-15 लेवल 3 का संचालन करवाया जा रहा है जिसके लिए नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए प्रशासन ने पूरे इन्तजाम कर लिए हैं। उन्होंने जाट आन्दोलन पर बोलते हुए कहा कि सरकार जाट आरक्षण पर बेहद गंभीर है। ऐसे में जाटों को अपना आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए। इस मौके पर शिक्षामंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के आदेश दिए। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.