कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के प्रभाव को कम करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय आईआईटी-पाल नाम का एक एप बनाने की याेजना बना रहा है। यह एप जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की मदद करेगा। इस एप में स्टडी मटेरियल को 11 भाषाओं में तैयार किया जाएगा। इस एप को तैयार करने के लिए मंत्रालय आईआईटी छात्रों की मदद लेगा। इस एप में एग्जाम के लिए 150 मेजर टॉपिक्स को कवर किया जाएगा। आईआईटी छात्रों को नोट्स और एक्सरसाइज बनाने के लिए बुलाया गया है। इस एप में आईअाईटी एंट्रेंस में पूछे गए पिछले 50 वर्षों के प्रश्नपत्र भी हाेंगे। इस एप के अलाव स्वयम नाम का एक वेबपोर्टल भी होगा जिसमें सारी जानकारी उपलब्ध होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.