** हेल्थ यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस समारोह में आए स्वास्थ्य मंत्री से मिलने आए विद्यार्थियों ने की अपील
रोहतक : गोल्डफील्ड कॉलेज में हम साढ़े चार साल की फीस जमा करा चुके हैं। वहां दो साल ही पढ़ाई हुई। पिछले पांच महीने से हम भटक रहे हैं। अब बाकी ढाई साल की पढ़ाई के लिए निजी कॉलेजों में दोबारा साढ़े सात लाख रुपए फीस मांग रहे हैं, जबकि हम दाखिले के समय पूरी फीस दे चुके हैं। यह हम पर अतिरिक्त बोझ है। इसलिए हमें सरकारी कॉलेज में दाखिला दिया जाए। यह अपील गोल्ड फील्ड कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से की है। वे गुरुवार को उनसे मिलने हेल्थ यूनिवर्सिटी आए थे।
सिक्योरिटीराशि भी दोबारा मांगी :
विद्यार्थियोंने अपने ज्ञापन में कहा कि गोल्ड फील्ड में दाखिले के दौरान पूरी फीस दी थी। अब निजी कॉलेज वाले फिर से पूरी फीस मांग रहे हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी राशि के रूप में 2.30 लाख रुपए जमा कराए थे। अब विद्यार्थियों से यह राशि भी दोबारा मांगी जा रही है।
मुलाना कॉलेज ने दाखिले से किया इनकार
मुलाना कॉलेज शिफ्ट किए विद्यार्थियों को गुरुवार बगैर दाखिला लौटना पड़ा। संस्थान ने उन्हें 60 हजार फीस पर पढ़ाने से इनकार कर दिया। विधि, कृतिका, राहुल शर्मा, साक्षी, नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि इस बारे में हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी, डीएमईआर हरियाणा एमसीआई के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.