.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 14 June 2013

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में दाखिले ऑनलाइन

** ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस मिलने से घटी आवेदकों की परेशानी, मारामारी से मिलेगी निजात

बाहरवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों में ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने की चुनौती बढ़ गई है। बाहरवीं उतीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन में सही कॉलेज व यूनिवर्सिटी का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण निर्णय है, क्योंकि यही निर्णय भविष्य में छात्र का करियर निर्धारित करेगा। इसी कारण छात्रों में अच्छे से अच्छे संस्थान में दाखिला लेना एक चुनौती से कम नहीं है। 
सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के परिणामों में छात्रों के अच्छा प्रदर्शन से एडमिशन में प्रतिस्पर्धा ओर बढ़ गई है। हरियाणा की लगभग सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों ने ग्रेजुएशन के फार्म निकाल दिए हैं, या फिर जल्द ही निकलने वाले हैं। छात्रों के उत्साह को देखते हुए यूनिवर्सिटियों ने भी पूरी तैयारी करके प्रोसपेक्टस निकाले हैं ताकि छात्रों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े। इस बार हरियाणा की सभी यूनिवर्सिटियों ने ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी:
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज में ग्रेजुएशन के फार्म जारी हो चुके हैं। इस बार फार्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जा रहे है। सामान्य श्रेणी के लिए फार्म की फीस ३०० रुपए रखी गई है जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए फार्म फीस ८० रुपए है। फार्म भरने की अंतिम तिथि २६ जुलाई रखी गई है। यूनिवर्सिटी कॉलेज के अतिरिक्त अन्य विभागों में मास्टर डिग्री के लिए फार्म अभी विभागानुसार निकलने बाकी हैं । यूनिवर्सिटी कॉलेज में अलग-अलग कोर्स में सीटों की संख्या इस प्रकार है। बीए जनरल- २८०, बीए वोकेशनल टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट- ३०, बीएससी मेडिकल- १२०, बीएससी नॉन मेडिकल- ३००, बीएससी होम साइंस- ४०, बीकॉम- १२०, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स- २०, संस्कृत ऑनर्स- २०, फिलोसफी ऑनर्स- २०, संगीत ऑनस- २०, बीसीए- ४०, बीटीएम- ४५ सीटें निर्धारित की गई हैं।

चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी: 
यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्स के लिए फार्म निकल चुके हैं, जोकि ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ यूनिवर्सिटी से भी फार्म प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य श्रेणी के लिए फीस 300 रुपए व आरक्षित श्रेणी के लिए 75 रुपए है। शारीरिक शिक्षा विभाग के कोर्स एमपीएड, बीपीएड व सीपीएड में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई, एमफिल, एलएलएम व एमटेक (पार्ट टाइम) कोर्स के लिए अंतिम तिथि 2 अगस्त व इसके अलावा सभी कोर्सों में आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई होगी। यूनिवर्सिटी में ग्रजुऐशन के लिए छात्र कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं। जबकि अन्य मास्टर डिग्री व बैचलर कोर्स के लिए अलग-अलग सीटें हैं। एमएससी : बायोटेक्नोलॉजी -40 सीटें, पर्यावरण विज्ञान- 40, फूड सांइस एंड टेक्नोलॉजी-40, मैथेमेटिक्स-60, फिजिक्स-50, केमेस्ट्री-50 सीटें हैं। एमबीए: 100 सीटें, एमकॉम -60 सीटें, एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)-60 सीटें, एमटेक (फुलटाईम)-40 सीटें एमए: इक्नोमिक्स-50, लोक प्रशासन-50, अंग्रेजी-60 , पत्रकारिता एवं जनसंचार-60 सीटे, बीएड: 100 सीटें, एलएलबी (प्रोफेशनल कोर्स) में 80 सीटें एमफिल: बायोटेक्नोलॉजी- १0, केमेस्ट्री-15, पर्यावरण विज्ञान-10, फिजिक्स- 15, कॉमर्स-15, इक्नोमिक्स- 10, लोक प्रशासन-20, अंग्रेजी-15, शारीरिक शिक्षा-20, एजुकेशन-10 सीटें हैं। वहीं एमबीए (पंचवर्षीय कोर्स)- 60, एमएससी इक्नोमिक्स (पंचवर्षीय कोर्स)- 55,एमएससी मैथेमेटिक्स (पंचवर्षीय कोर्स)- 30, एमटेक (तीन वर्षीय पार्ट टाईम) -40, एमए एजुकेशन (द्विवर्षीय कोर्स) -30, बीए एलएलबी (पंचवर्षीय कोर्स) -60, बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) - 40 सीटें हैं।
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी:
यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले पंडित नेकी राम यूनिवर्सिटी कालेज में 20 जून से ग्रेजुएशन फार्म मिलने शुरू होंगे जिसकी अंतिम तिथि १८ जुलाई रहने की संभावना जताई जा रही है। इसमें फार्म ऑनलाइन भरे जाऐंगे जिसमें फार्म सामान्य के लिए फार्म फीस 60 रुपए व आरक्षित श्रेणी के लिए 15 रुपए रहेगी। यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में कुल 640 सीटें, बीकाम में 160 सीटे, बीएससी मेडिकल में 160 व बीएससी नान मेडिकल में 400 सीटें रहेंगी। वोकेशनल कोर्स बीसीए में 180 सीटें हैं और बीबीए में 60 सीटें हैं। इसके साथ ही नौ विषयों मैथ, केमिस्ट्री, अंग्रेजी, हिंदी, राजनीतिक शास्त्र, भूगोलशास्त्र, इतिहास व अर्थशास्त्र विषय में आनर्स कर सकते हैं। प्रत्येक विषय में 80 सीटें हैं।  ..DB

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.