महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इसी सत्र से दूरस्थ शिक्षा फिर शुरू होगी। दूरस्थ निदेशालय (डीडीई) के तत्वावधान में चार पारंपरिक पाठ्यक्रम बीए/बीकाम व एमए, एमकॉम शुरू होंगे। यह कोर्स कैंपस से ही व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम के तहत चलेंगे। इन कोर्सों के संचालन में यूजीसी व सरकार के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
गुरुवार को एमडीयू की कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विवि में दूरस्थ शिक्षा पिछले साल बंद कर दी गई थी। कुलपति एचएस चहल की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक करीब 2 बजे तक चली। बैठक में 45 विषय विचार के लिए रखे गए। विद्यार्थियों की मांग और विश्वविद्यालय की वित्तीय दशा को सुधारने के लिए शिक्षा सत्र 2013.14 से चार पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर मुहर लगाई गई। इसी सत्र से बीए, बीकाम, एमए, एमकॉम कोर्स शुरू होंगे। एमए में अंग्रेजी, इतिहास, गणित, हिंदी, भूगोल, लोक प्रशासन, राजीनति शास्त्र व संस्कृत विषयों में विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। बता दें कि पहले दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की ओर से 42 पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता था। ..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.