करनाल : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2013 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक विद्यार्थी बिना विलंब 15 जून तक दाखिला फार्म अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र या करनाल स्थित क्षेत्रीय केंद्र में जमा करवा सकते हैं। इस के बाद विलंब शुल्क के साथ 31 जुलाई तक फार्म भरे जा सकेंगे।1सुभाष कालोनी स्थित इग्नू कार्यालय में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा व उच्चस्तरीय सेवाएं देने में इग्नू सदैव तत्पर है। क्षेत्रीय केंद्र की ओर से विभिन्न स्थानों पर दाखिला शिविर लगाए जा रहे हैं। फतेहाबाद व लोहार माजरा, कुरुक्षेत्र के बाद क्षेत्रीय केंद्र की ओर से अगला विशेष कैंप क्षेत्रीय केंद्र में आठ जून को सुबह साढ़े नौ बजे लगाया जाएगा। छात्रों को इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी व परामर्श दिया जाएगा। इस दिन जो छात्र प्रमाण पत्र व फीस का ड्राफ्ट लाएंगे उन्हें साथ ही दाखिला देकर पहचान पत्र जारी कर दिए जाएंगे। अंबाला, पंचकूला, गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद व पलवल जिले को छोड़कर हरियाणा के बाकी 15 जिले क्षेत्रीय केंद्र करनाल की परिधि में आते हैं। ..DJ
Friday, 7 June 2013
इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जून
करनाल : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2013 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक विद्यार्थी बिना विलंब 15 जून तक दाखिला फार्म अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र या करनाल स्थित क्षेत्रीय केंद्र में जमा करवा सकते हैं। इस के बाद विलंब शुल्क के साथ 31 जुलाई तक फार्म भरे जा सकेंगे।1सुभाष कालोनी स्थित इग्नू कार्यालय में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा व उच्चस्तरीय सेवाएं देने में इग्नू सदैव तत्पर है। क्षेत्रीय केंद्र की ओर से विभिन्न स्थानों पर दाखिला शिविर लगाए जा रहे हैं। फतेहाबाद व लोहार माजरा, कुरुक्षेत्र के बाद क्षेत्रीय केंद्र की ओर से अगला विशेष कैंप क्षेत्रीय केंद्र में आठ जून को सुबह साढ़े नौ बजे लगाया जाएगा। छात्रों को इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी व परामर्श दिया जाएगा। इस दिन जो छात्र प्रमाण पत्र व फीस का ड्राफ्ट लाएंगे उन्हें साथ ही दाखिला देकर पहचान पत्र जारी कर दिए जाएंगे। अंबाला, पंचकूला, गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद व पलवल जिले को छोड़कर हरियाणा के बाकी 15 जिले क्षेत्रीय केंद्र करनाल की परिधि में आते हैं। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.