चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि वे दसवीं के परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं और विभाग को इसके सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा गया है। बहरहाल, शिक्षा विभाग ने ग्रेस मार्क प्रणाली समाप्त कर दी है और प्रावधान किया है कि प्रत्येक विद्यार्थी को प्रैक्टिकल और थ्योरी में अलग अलग से पास करना होगा। बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा कि शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं में अनुचित साधन के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा और कर्मचारियों के लिए ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री के अनुसार अध्यापक प्रशिक्षण की भी आवश्यकता है। इसलिए अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में चार वर्षीय समेकित प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किए जाने हैं। इसके अतिरिक्त, जींद में एक राष्ट्र स्तरीय अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाना है। हम सुधार सुनिश्चित करेंगे और सफलता हासिल करेंगे। परिणाम के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी जाएगी और शिक्षा विभाग में सभी संबंधित को इस मुद्दे पर टिप्पणी देने के लिए कहा जाएगा। परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अंबाला में पकड़े जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच करके दोषी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.