** राज्यपाल से मिले इनेलो विधायक
चंडीगढ़ : इनेलो विधायकों के एके प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया से मिलकर 2009 में भर्ती किए गए करीब 8500 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने किया। राज्यपाल को दिए ज्ञापन के बाद अरोड़ा ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा 2009 में की गई जेबीटी शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला हुआ है। 24 जुलाई, 2009 को जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली गई। परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट लिये गए। प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से भर्ती किए गए शिक्षकों के फिंगर प्रिंट के मिलान के लिए राज्य की अपराधा शाखा को पत्र भेजकर आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार द्वारा नियुक्त किए गए शिक्षकों में से तीन हजार के करीब शिक्षकों के फिंगर प्रिंट का मिलान होने तक उनमें सैकड़ों शिक्षक ऐसे पाए गए जिनके फिंगर प्रिंट परीक्षा के समय मूल रिकॉर्ड में लिये गए फिंगर प्रिंट से मेल नहीं खाते हैं। अरोड़ा ने बाकी बचे शिक्षकों सहित भर्ती किए गए सभी शिक्षकों के फिंगर प्रिंट की मैचिंग प्रदेश से बाहर किसी निष्पक्ष प्रयोगशाला से कराने की भी मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में इनेलो सांसद रणबीर प्रजापत, विधायक रामपाल माजरा, कृष्ण पंवार, पूर्व मंत्री जगदीश नैयर, कर्नल रघुबीर सिंह बाढड़ा, सरोज मोर नारनौंद, धर्मपाल ओबरा लोहारू, परमिंद्र ढुल जुलाना, प्रदीप चौधरी कालका, सुभाष चौधरी पलवल, डॉ. अशोक कश्यप इंद्री, पूर्व मंत्री जसविंदर संधू, आरएस चौधरी, बीडी ढालिया, एमएस मलिक, ब्रिगेडियर ओपी चौधरी, अशोक शेरवाल, राम सिंह बराड़, लीलाराम गुज्जर व सतवीर समेत कई नेता शामिल रहे। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.