रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति इंजीनियर एचएस चहल ने शोध समिति तथा परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 14 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। विवि प्रवक्ता ने बताया कि पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में जेनेटिक्स विभाग में ज्योति (सुपरवाइजर- प्रो. रवि प्रकाश), जैव विज्ञान में अजीत ( सुपरवाइजर डॉ. जेएस लौरा ), प्रबंधन संकाय (इमसार ) में आशिमा सांगवान (सुपरवाइजर प्रो. राजकुमार), एवं संजीव गुप्ता (प्रो. अजय कुमार राजन), इतिहास में विकास (प्रो. अमर सिंह), शिक्षा संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग से सुभाष चन्द (डॉ. रामेश्वरी देवी), वजीर सिंह (डॉ. शमशेर सिंह), एवं राजकंवर(डॉ. शमशेर सिंह), विधि विभाग से निर्मल चोपड़ा(प्रो. प्रोमिला चुघ) एवं रमाकांत (प्रो. सीपी श्योराण), हिंदी से अर्चना सहरावत (डॉ. विजय कुमार वेदालंकार), संस्कृत से सुषमा (प्रो. सुरेंद्र कुमार) एवं राजरानी (प्रो. आशा), तथा अंग्रेजी से सतीश कुमार (प्रो. सुरेंद्र सिंह सांगवान )। गोपनीय शाखा की ओर से इन अभ्यार्थियों की पीएचडी उपाधि की अधिसूचना जारी हो चुकी है। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.