पानीपत : केंद्र सरकार देशभर में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए हर जिले में 8-10 एकड़ में स्पोर्ट्स स्कूल बनाएगी। केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रलय ने प्रदेश सरकारों से स्कूल खोलने के लिए 31 जुलाई तक प्रस्तावित विद्यालयों की सूची मांगी है। खेल स्कूल में आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी।1खेल मंत्रलय के आला अधिकारियों ने केंद्र सरकार की इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है। देश भर में छह हजार से अधिक जिलों में यह स्कूल खोला जाएगा। जिला स्तर पर बनने वाले इस स्पोर्ट्स स्कूल में हॉकी सिंथेटिक टर्फ, एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, फुटबाल का आर्टिफिशियल ग्राउंड, इंडोर हॉल (जूडो, कराटे, टेबल टेनिस व बैडमिंटन), वालीबॉल, बास्केटबॉल व कबड्डी का ग्राउंड शामिल है। खास बात यह है कि जिस प्रदेश का जो खेल लोकप्रिय होगा, प्रदेश सरकार उसकी सुविधा स्कूल में प्रदान करेगी। स्पोर्ट्स स्कूल की आधारभूत संरचना आवासीय होगी। इसमें सौ खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल में होस्टल की सुविधा 50 महिला व 50 पुरुष खिलाड़ियों को मिलेगी। चार साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा। खेल निदेशालय के प्रधान सचिव (हरियाणा) अमित झा ने बताया कि केंद्रीय खेल व युवा मंत्रलय की इस महत्वकांक्षी योजना में राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 16 पाइका प्रतियोगिता में (2011-12 व 2012-13) शोहरत बटोरने वाले खिलाड़ियों को तराशा जाएगा। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.