** 21 हजार से अधिक फर्जी आवेदन, रोल नंबर रोक
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी एचटेट की परीक्षा में बैठेंगे? चौंकिए नहीं, उनका फोटो आवेदन फार्म पर देखकर एक बार तो शिक्षा बोर्ड प्रशासन भी चौंक गया था, लेकिन यह फर्जी आवेदन फार्म था। इस तरह के एक नहीं, बल्कि हजारों फर्जी आवेदन फार्म भरे गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने बृहस्पतिवार को लगभग 21 हजार आवेदकों के रोलनंबर रोक दिए हैं। हालांकि इनमें से कुछेक सही भी हो सकते हैं, उन्हें 20 जून तक स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।1सूत्र बताते हैं कि एचटेट के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया में हजारों की संख्या में फर्जी आवेदन कर दिए गए हैं। किसी ने अपने नाम के स्थान पर अंकल तो मां के नाम के कालम में आंटी भर दिया। किसी ने अपना नाम ए, पिता का नाम बी और मां का नाम सी भर दिया। फोटो के कालम में किसी ने उड़ती हवाई जहाज तो किसी ने पक्षियों के फोटो ही लगा दिए। एक आवेदक ने तो हद की कर डाली। उसने आवेदन फार्म पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फोटो ही लगा दिया। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने आवेदन फार्मो की चेकिंग की तो फोटो देख हैरान रह गया। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस तरह के हजारों फर्जी फार्मो की छंटनी की है। बोर्ड प्रशासन ने इन सभी के लिए रोलनंबर जारी नहीं किए हैं। 1बता दें कि 2011 में संपन्न हुई एचटेट की परीक्षा में भी करीब 3500 से अधिक फर्जी आवेदन फार्म शिक्षा बोर्ड प्रशासन को मिले थे।
चंडीगढ़ सहित 14 जिलों के 600 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा1शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इस बार भी रोहतक, झज्जर, भिवानी, हिसार, पलवल, जींद सिरसा जैसे जिलों की बजाए केवल 13 जिलों व चंडीगढ़ में ही एचटेट की परीक्षा लेने का फैसला किया हुआ है। इसके लिए 600 परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं। प्रदेश के लगभग 3 लाख 80 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है। शिक्षा बोर्ड के सचिव अंशज कुमार से बात की गई तो उन्होंने माना कि मुख्यमंत्री का फोटो भी आवेदन फार्म पर लगा मिला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी आवेदन करने वालों के खिलाफ शिक्षा बोर्ड कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। ..DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.