**अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाते हुए उन्हें भी सामान्य वर्ग के छात्रों की तरह ही दाखिला लेने की सुविधा प्रदान की गई है।
**डीयू प्रशासन ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्र मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर 5 जून से 19 जून तक रोक लगा दी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2013-14 की दाखिला प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। डीयू प्रशासन ने इस बार शैक्षणिक स्तर पर बदलाव किया ही है, दाखिला प्रक्रिया में भी मूलभूत बदलाव कर छात्रों को सुविधा देने का अहम प्रयास किया है। छात्र दाखिला फार्म 5 जून से 19 जून तक विभिन्न 18 केंद्रों से खरीद सकते हैं। फार्म जमा करने के बाद डीयू की पहली दाखिला सूची 27 जून को जारी की जाएगी। डीयू प्रशासन ने छात्रों व अभिभावकों से अपील की है कि वे निजी वाहन के बजाय सार्वजनिक वाहन का उपयोग कर केंद्र पर पहुंचे। साथ ही अपील की है कि वे फार्म खरीदने के लिए घर से जल्दी निकलें।
इन केंद्रों से एडमिशन फार्म खरीद सकते हैं छात्र:
मिरांडा हाउस कालेज, किरोड़ीमल कालेज, आर्ट फैकल्टी, स्वामी र्शद्धानंद कालेज अलीपुर, जाकिर हुसैन कालेज जवाहर लाल नेहरू मार्ग, ज्वाइंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर आफिस साउथ कैंपस, देशबंधु कालेज कालकाजी, एआरएसडी कालेज धौलाकुआं, गार्गी कालेज सिरीफोर्ट रोड, पीजीडीएवी कालेज नेहरू नगर रिंग रोड, कालेज आफ वोकेशनल स्टूडेंट्स शेख सराय, बीआर अंबेडकर कालेज यमुना विहार, श्यामलाल कालेज शाहदरा, विवेकानंद कालेज विवेक विहार, महाराजा अग्रसेन कालेज मयूर विहार फेज-1, राजधानी कालेज राजा गार्डन, श्यामाप्रसाद मुखर्जी कालेज पंजाबी बाग व भागिनी निवेदिता कालेज, कैर नजफगढ़। ...HB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.