भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे सोमवार को आएंगे। नतीजे रविवार रात 12 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। स्कूलवाइज प्रिंटेड परीक्षा परिणाम 10 जून को सभी जिलों में बोर्ड के समन्वय केंद्रों पर सुबह ११ बजे से वितरित किया जाएगा। बोर्ड प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराना चाहता है, वह बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकता है। आवेदक को परिणाम घोषित होने के एक महीने के अंदर फीस सहित आवेदन जमा कराना होगा।
www.indiaresults.com और www.hbse.ac.in पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षार्थी एसएमएस से भी अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए उसे मोबाइल से एचबी12 स्पेस अपना रोल नंबर, फिर एक स्पेस देकर इसे 56263 पर भेजना होगा। ...DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.