सोनीपत : एमडीयू ने आखिरकार सीआरए कॉलेज के उन विद्यार्थियों की अपील को स्वीकार कर ही लिया, जिनके साथ परीक्षा दौरान अजीब स्थिति बन गई थी। 30 मार्च को संचालित की गई कंपार्टमैंट की परीक्षा में पेपर को गणित विषय का था, लेकिन विद्यार्थियों को गणित विषय का पेपर थमा दिया गया।
यह समस्या कॉलेज के करीब 280 विद्यार्थियों के सामने उत्पन्न हुई थी और फिर मजबूरी में विद्यार्थियों ने पेपर ही छोड़ दिया और बिना पेपर दिए घर रवाना हो गए। अब उनका पेपर 11 जून को दोबारा आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस संदर्भ में विद्यार्थियों ने परीक्षा केन्द्र प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद विवि की ओर से दोबारा परीक्षा का पत्र जारी किया गया। जिसके अंतर्गत सीआरए काॅलेज, सोनीपत के उन विद्यार्थियों के लिए जो कि 30 मार्च को बीए-दूसरे सेमेस्टर के अंग्रेजी का पेपर (क्यूपीआईडी 62115-ओल्ड, 91701, 91701-एन लेटेस्ट) प्रशासनिक कारणों के दृष्टिगत नहीं दे पाए, उनके लिए विशेष परीक्षा 11 जून को 2.30 बजे से 5.30 बजे तक सीआरए काॅलेज, सोनीपत में आयोजित होगी। इसकी पुष्टि विवि के परीक्षा नियंत्रक बीएस सिन्धु ने दी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.