पटना : बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में साइंस में अव्वल आए सौरभ और तीसरे स्थान पर रहे राहुल का रिजल्ट सरकार ने शनिवार को रद्द कर दिया। वैशाली के विष्णु राय कॉलेज की मान्यता भी रद्द कर दी, जहां दोनों छात्रों ने पढ़ाई की थी।
आर्ट्स टॉपर रूबी को परीक्षा के लिए 11 जून का समय दिया है। उसने शुक्रवार को मेंटली अनफिट बताते हुए दोबारा परीक्षा में शामिल होने की बात कही थी। गौरतलब है कि रूबी राय के मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पॉलिटिकल साइंस को 'प्रोडिकल साइंस' बोलने और इसमें खाना बनाना सिखाने की बात को लेकर बोर्ड पर सवालिया निशान लगे थे। इंटरव्यू सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था, जिससे बोर्ड की काफी बदनामी हुई। इसी तरह साइंस के टॉपर सौरभ कुमार को इलेक्ट्रॉन और प्रोटान में अंतर भी नहीं पता था। सौरभ यह भी नहीं बता पाया कि पीरियॉडिक टेबल में सबसे ज्यादा क्रियाशील तत्व कौन सा है। इसके बाद टॉपर्स विद्यार्थियों की कॉपियों की दोबारा जांच की गई, लेकिन उनके जवाब सही मिले। ऐसे में टॉप-5 में आने वाले 13 विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में रूबी नहीं पहुंची थी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.