मानव संसाधन विकास मंत्रालय के हस्ताक्षेप के बाद यूजीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर, असाेसिएट प्राफेसर और प्रोफेसर के साप्ताहिक वर्कलोड को बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया है। काउंसिल ने यह फैसला एमएचआरडी के निर्देश के अनुसार लिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यूजीसी ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए यूनिवर्सिटी टीचर्स के वर्कलोड में साप्ताहिक दाे घंटे का इजाफा किया था, जिसके कारण देशभर के शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। एमएचआरडी ने यूनिवर्सिटी टीचर्स से समस्या के समाधान के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। शिक्षकों के साथ इस मीटिंग में एकेडमिक परफॉर्मेंस स्कोर के आधार पर कॉलेज टीचर्स के प्रमोशन के मामले पर भी चर्चा की संभावना है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.