सोनीपत : कॉलेज में एडमिशन लेने को तैयार विद्यार्थियों को बड़ी राहत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मिली है। बोर्ड की 12वीं क्लास की अंक तालिका में इस बार बदलाव देखने को मिलेगा। अब विद्यार्थियों को अंक तालिका में 80 प्लस 20 के आधार पर अंक दर्शाए जाएंगे। जिससे विद्यार्थियों को पिछली बार हुआ दस अंकों का नुकसान इस बार नहीं होगा। बता दें कि यह बदलाव केवल प्रेक्टिकल सब्जेक्ट वाली अंक तालिका में ही होगा।
पिछले सत्र में प्रेक्टिकल नंबर को लेकर दिल्ली विवि में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को काफी दिक्कत आई थी। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की अंक तालिका में पहले हर विषय में 60 प्लस 20 तथा प्लस 20 अंक दर्शाए जाते थे, जबकि सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट में 70 प्लस 30 के रूप में नंबर दिए जाते हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के पास आउट छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी को एडमिशन लेने में कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए यह थ्योरी, इंटरनल अंक और प्रेक्टिकल अंक के अलग-अलग रेशियो के कारण दिक्कत आती रही है। विदित हो कि हरियाणा बोर्ड में 60 नंबर की थ्योरी, 20 नंबर का इंटरनल और 20 नंबर के प्रैक्टिकल अंक जुड़ते हैं जबकि सीबीएसई के छात्रों को केवल थ्योरी के 70 और प्रैक्टिकल के 30 अंक मिलते हैं।
यह हुआ था पिछली बार
प्रेक्टिकल अंक को लेकर पिछली बार दिल्ली विवि ने हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों पर कड़ा रूख अपनाया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से हरियाणा बोर्ड से 12वीं पास छात्रों के 10 फीसदी नंबर काटकर मेरिट लिस्ट बनाई थी। जिस कारण सैकड़ों विवि दिल्ली विवि में दाखिले से वंचित रह गए थे
अब यह होगा बदलाव :
विद्यार्थियोंकी परेशानी काे देखते हुए शिक्षा बोर्ड ने तय किया है कि अब अंक तालिका के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। जहां नंबर विद्यार्थियों को 60 प्लस 20 प्लस 20 के आधार पर ही दिए जाएंगे, लेकिन अंक तालिका में इसे 80 प्लस 20 के रूप में दर्शाया जाएगा यानि अंक तालिका में इंटरनल के नंबर अलग से नहीं दिखाए जाएंगे। ऐसे में हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट्स को अब एडमिशन के मामले में 10 नंबरों का फायदा मिलेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.