चंडीगढ़ : चंडीगढ़ योग फेस्टिवल के अवसर पर आयोजित सेमीनार के दौरान
हरियाणा-पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा
कि योग की शिक्षाओं को स्कूलों और कॉलेजों के पाठय़क्रम का अनिवार्य हिस्सा
बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की ज्यादातर जनसंख्या युवा है और
ऐसे में योग के माध्यम से उन्हें स्वस्थ और लंबे जीवन का रास्ता दिखाया जा
सकता है। एस-व्यास डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. एचआर नागेंद्र ने इस
दौरान कहा कि केवल भारत ने ही नहीं बल्कि पूरे विश्व ने योग को खुले दिल से
अपनाया है। योग के संस्थानीकरण पर मानव संसाधन एवं विकास मंत्रलय सहमति दे
चुका है और सुप्रीम कोर्ट भी इसका समर्थन कर चुका है। सीआइआइ चंडीगढ़
काउंसिल के चेयरमैन डा. दिनेश दुआ ने कहा कि सीआइआइ और इसके सदस्य चाहते
हैं कि उनके अधीन कार्यरत कर्मचारी और प्रबंधनकर्मी उर्जा से भरपूर हों। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.