जयपुर : देशभर में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कोर्स कराने वाला इंदिरा
गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) 2016-17 सत्र से अनुसूचित
जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आदिवासी वर्ग के छात्रों को बीए,
बीकॉम, बीएससी सहित छह कोर्स में फ्री में एडमिशन देगा। इन छात्रों से
सिर्फ परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रलय के
दिशा-निर्देशों के बाद इस संबंध में इग्नू ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
परीक्षा शुल्क जमा कराने में देरी पर लेट फीस भी इन छात्रों से नहीं ली
जाएगी। इस नोटिफिकेशन में बीए, बीएससी, बीकॉम के अलावा बैचलर इन सोशल वर्क,
बैचलर इन टूरिज्म स्टडी और बीसीए कोर्स शामिल हैं। इग्नू प्रति पेपर 120
रुपये परीक्षा शुल्क छात्रों से ले
रहा है।
अंडर ग्रेजुएट (यूजी) स्तर पर तीन से पांच पेपर प्रति वर्ष होते
हैं। पीजी कोर्स, पीजी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स पर इग्नू की तरफ से
कोई छूट का प्रावधान नहीं रहेगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.