.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 4 September 2016

13 शिक्षकों को निष्ठा से कार्य नहीं करने पर किया अयोग्य घोषित

सोनीपत : शिक्षा विभाग जहां एक ओर शिक्षकों के प्रोत्साहन को लेकर विभिन्न योजनाएं चला रहा है तो वहीं उन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई में भी पीछे नहीं है जो अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ नहीं कर रहे।
विभाग ने शुक्रवार को 13 शिक्षकों की उत्तर पुस्तिका जांच में लापरवाही को उजागर किया तो वहीं शनिवार को 13 वे शिक्षक भी जगजाहिर कर दिए जिन्होंने परीक्षा देने का कार्य बेहतर ढंग से नहीं किया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10 सितंबर में संचालित किए जाने वाली परीक्षा के लिए जिले के इन 13 शिक्षकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। 13 में से 12 शिक्षक तो ऐसे हैं जिन्हें हमेशा के लिए परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
"शिक्षकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। इसलिए 13 शिक्षकों को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। परीक्षा के लिए बैग आठ सितंबर को मिलेंगे तथा प्रश्न पत्र का बैग परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले ही खोले जाएंगे।''-- जिलेसिंह, डीईओसोनीपत 

विभाग द्वारा इन शिक्षकों को किया गया है मुक्त 
कमला राणा जीएसएस स्कूल जटवाड़ा 

बलवान सिंह जीएसएस स्कूल बिधल
आजाद सिंह एसकेएचएस, गोहाना
ईश्वर सिंह जीजीपीएस लाठ
नरेंद्र कुमार जीएसएस स्कूल, बजाना खुर्द
धर्मपाल जीएसएस स्कूल, गुमड़
धर्म सिंह, जीएसएस स्कूल बजाना खुर्द
राजेंद्र सिंह, जीएसएस स्कूल सांदल कलां
धर्मबीर सिंह, जीएच स्कूल गिवाना
रामबीर सिंह, जीएसएस भिगान
राजकुमार, रा. सी. सेकेंडरी स्कूल गोहाना
राजेश, रा. सी. सेकेंडरी स्कूल मंटिडू                                              db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.