.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Tuesday, 24 September 2013

17 माह से नहीं मिला वेतन अब करेंगे आंदोलन


फरीदाबाद : गवर्नमेंट स्कूलों में ठेके पर लगे कंप्यूटर टीचर और लैब असिस्टेंट बिना वेतन 17 माह से काम कर रहे हैं। अब हालत ऐसी है कि स्कूल तक आने-जाने का किराया भी नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्होंने नियमित और सम्मानजनक वेतन के लिए आर-पार की लड़ाई लडऩे का मन बनाया है। 
इस संदर्भ में मेट्रो स्कूल में हरियाणा राजकीय कंप्यूटर अध्यापक और लैब सहायक संघ ने बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। अध्यक्षता संघ के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ने की। कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर गवर्नमेंट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा लगाए गए कंप्यूटर टीचर और लैब असिस्टेंट को वेतन नहीं मिल रहा है। इन्हें प्रतिदिन 120 रुपए के हिसाब से देने का प्रावधान है। कुमार ने कहा कि जब टीचरों को वेतन नहीं मिल रहा तो फिर वे कैसे पढ़ाने में मन लगाएंगे। सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत करा दिया गया है। अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, ताकि गुजर-बसर हो सके। बैठक में विभिन्न जिलों के प्रधानों ने भाग लिया। पलवल जिला प्रधान मुकेश तेवतिया, मेवात के मुश्ताक अहमद और फरीदाबाद ब्लॉक प्रधान मोहित कौशिक ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय विधायक और मंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। वेतन दिलाने और नियमित करने की गुहार लगाई जाएगी। जिले में करीब 150 कंप्यूटर टीचर और लैब असिस्टेंट हैं। प्रदेश में इनकी संख्या 6000 के करीब है। बैठक में देव कुमार, ब्रिजेश, अंकिता, अंजलि ने अपने विचार रखे।  ...db

1 comment:

mukesh kumar said...

aap log sahi kar rahe ho all the best.dear

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.