रेवाड़ी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में दी गई छूट के कारण स्कूल मुखियाओं के विश्वास पर ही प्रथम सेमेस्टर का परिणाम निर्भर होगा। बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिका और प्रश्नपत्र संबंधित स्कूलों के लिए भिजवाए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन संबंधित स्कूल संचालक की देखरेख में ही होंगे। इसमें उडऩदस्ते की भी भूमिका नहीं रहेगी।
27 सितंबर से आरंभ होने वाली परीक्षा को लेकर बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाएं भिजवाने की तैयारी शुरु कर दी है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड समन्वयक केंद्र अधीक्षक विमल कुमार का कहना है कि हालांकि स्कूल संचालकों की सहुलियत के लिए दो केंद्रों में उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है लेकिन अपनी सुविधा अनुसार जाटूसाना का कोई स्कूल संचालक रेवाड़ी से लेना चाहता है तो वह प्राप्त कर सकता है। इसके लिए परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे।
सुबह 11 से डेढ़ बजे तक परीक्षा
विमल कुमार ने बताया कि 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा का समय सुबह 11 से डेढ़ बजे तक है। खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में ही प्रश्न वितरित होंगे। ...db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.