**निजी स्कूल संचालकों से डेढ़ घंटा बहसबाजी के बाद बिफरे विधायक बत्तरा
रोहतक : प्रदेश के 1372 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के लिए एक सप्ताह का नोटिस देने के विरोध में रविवार शाम को जिले के सैकड़ों निजी स्कूल संचालक विधायक बी.बी. बत्तरा से मिलने पहुंचे। उनके कार्यालय में करीब डेढ़ घंटा तक शिक्षकों की विधायक के साथ चली बहस में बत्तरा ने तैश में आकर कहा कि वे कोई शिक्षा मंत्री नहीं हैं, जो उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं। वे एक विधायक हैं और उनके अधिकारों के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से वकालत जरूर कर सकते हैं। सीएम से उनकी मुलाकात करा सकते हैं। इस बीच शिक्षकों के बढ़ते रोष को देखते हुए बत्तरा ने कहा कि अगर प्यार से बात करनी है और सुननी है तो करो, नहीं तो यहां से जाओ। वहीं, झज्जर में शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों में न पढ़ाएं।
गुस्साए संचालक पहुंचे महावीर पार्क
इसके बाद, गुस्साए सैकड़ों निजी स्कूल संचालक हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के जिला प्रधान रविंद्र नांदल के नेतृत्व में महावीर पार्क में पहुंचे। यहां शिक्षकों ने फैसला लिया कि वे सोमवार को फिर से छोटूराम धर्मशाला में सुबह 11 बजे एकत्रित होंगे। फिर, दोपहर 12 बजे जुलूस के रुप में उपायुक्त के पास जाएंगे। वहां संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू की अध्यक्षता में उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। इससे पहले, दोपहर 4 बजे छोटूराम धर्मशाला में जिलेभर से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक एकत्रित हुए। जिला प्रधान रविंद्र नांदल ने कहा कि वे समस्याओं के समाधान के लिए विधायकों से लेकर सांसद, शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री से अपील कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें झूठा आश्वासन ही दिया जाता है। सरकार उनकी भावनाओं के साथ गेम खेल रही है। ऐसे में स्कूल संचालक करें तो क्या? इसलिए उन्होंने फैसला लिया है कि वे लड़ाई खुद लड़ेंगे और तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक समाधान नहीं हो जाता। इस मौके पर देवेंद्र शर्मा, सुमित चावला, राजबीर ढाका, अशोक सिवाच, नंदा, सरोज मलिक, डिंपल मोगिया, श्रीभगवान शर्मा, अरविंद्र राणा, जय भगवान दांगी, नीलम, पारस चावला, राजेश खुराना व सुनील पसरीजा मौजूद रहे। ....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.