**5 जिलों से पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष से न्याय मांगने
अम्बाला सिटी . पांच जिलों के अतिथि अध्यापक दो घंटे तक सिटी के महावीर पार्क में सरकार से नियमित करने की मांग करते रहे। नियमित करने को लेकर संघ के नेता वहां भाषण देते रहे। उन्हें उम्मीद थी कि शायद कोई प्रशासन का अधिकारी पहुंचेगा। वहां कोई नहीं आया। अतिथि अध्यापक जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए मुलाना की कोठी पर दोपहर 2.15 बजे पहुंचे। कोठी में मुलाना नहीं थे। संघ ने उन्हें 3 बजे तक कोठी में आकर ज्ञापन लेने के लिए संदेश भेजा। मुलाना जब कोठी नहीं पहुंचे तो अतिथि अध्यापकों ने पुलिस की मौजूदगी में उनकी कोठी के सामने ही उनका पुतला फूंक कर अपना मन हल्का किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2 अक्टूबर को रोहतक में पैदल मार्च निकालेंगे। महावीर पार्क में अम्बाला के अलावा कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और कैथल जिले के अतिथि अध्यापक तय कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे थे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण मलिक ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। संघ के प्रदेश सचिव कुलदीप सरोली, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शर्मा ने कहा कि नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापक पिछले 42 दिन से रोहतक में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। सरकार चुपचाप देख रही है। रोहतक में क्रमिक अनशन तब तक जारी रहेगी जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता। ...db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.