फतेहाबाद :शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को भेजे एक एडमिशन फार्म ने स्कूल मुखियाओं को चिंता में डाल दिया है। यह एडमिशन फार्म पहले मैनुअल विधि से भरा जाएगा। फिर सारा डाटा ऑन लाइन किया जाएगा।प्रत्येक स्कूल में नाममात्र फार्म दिए गए हैं। विभाग ने कहा कि इन फार्म की फोटो कॉपी करवाओ और भरने के बाद तुरंत डाटा ऑन लाइन करवाओ। अब दिक्कत ये है कि इन फार्म की फोटो कॉपी करवाने के लिए हजारों रुपयों का बजट चाहिए। विभाग ने स्कूलों को इसके लिए एक पैसा तक नहीं दिया। ऐसे में स्कूल मुखियाओं के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई कि फार्म कैसे भरवाएं। यदि इसको लेकर स्कूल मुखिया असमंजस की स्थिति में हैं। हालांकि अधिकारी इसको लेकर अनभिज्ञता जता रहे हैं। एडमिशन फार्म में प्रत्येक स्टूडेंट के प्रोफाइल की जानकारी देनी होगी। इसमें बच्चे का नाम, पिता का नाम, पेशा, क्षेत्र, वार्षिक आय, बैंक का खाता नंबर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गई है। यह फार्म भरकर विभाग में जमा करवाया जाएगा। विभाग पूरी जानकारी को ऑन लाइन कर देगा। फार्म भरने का मकसद विद्यार्थियों को विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं व आर्थिक सहायता को ऑन लाइन करना है। जिस विद्यार्थी का फार्म नहीं भरा जाएगा, उसका वजीफा व अन्य फंड मिलने में दिक्कत आएगी। इसलिए विभाग ने ये फार्म जल्द भरने के लिए कहा है।
डाटा की सीडी बनाने के भी आदेश
हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र दहिया ने बताया कि समस्या फोटो कॉपी की ही नहीं, बल्कि एक और भी है। विभाग के आदेश हैं कि यदि विभाग कोई जानकारी या रिपोर्ट मांगे तो उसकी सीडी भी तैयार करके भेजी जाए। सीडी तैयार करने के लिए तीस से चालीस रुपये का खर्च आता है। विभाग ने ऐसा कोई फंड नहीं दिया जिससे यह राशि खर्च कर सकें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वे अधिकारियों से बात करेंगे ताकि उचित समाधान निकाला जा सके।
एक फार्म का खर्च चार रुपये
फार्म दोनों ओर से प्रिंट है। बाजार में दो रुपये प्रति फोटो कॉपी का रेट है। दोनों ओर से फोटो कॉपी करवाने पर चार रुपये एक फार्म का खर्च है। कई स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या पांच सौ तक भी है। यदि पांच सौ फार्म फोटो कॉपी करवाए जाएं तो दो हजार रुपये खर्च बनता है। स्कूलों के पास ऐसा कोई फंड नहीं आता, जिससे यह राशि खर्च की जा सके
मेरे संज्ञान में नहीं समस्या: अनिल शर्मा
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि यह समस्या अभी उनके संज्ञान में नहीं है। न ही इस संबंध में किसी स्कूल मुखिया ने कोई जानकारी दी है। यदि ऐसी बात है तो जल्द समाधान निकाला जाएगा। ...dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.