चंडीगढ़ : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की कार्रवाई रोकने में किसी भी तरह की मदद से शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को साफ कर दिया कि यह फैसला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का है और स्कूल संचालक चाहें तो कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रख सकते हैं। हाईकोर्ट प्रदेश के 1,372 स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे चुका है।
भुक्कल ने कहा कि राज्य सरकार गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बंद करने के कोर्ट के निर्देशों की सिर्फ पालना कर रही है। गुरुवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षामंत्री से मांग की थी कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की कार्रवाई रोकी जाए। मंत्री ने माना कि सत्र के बीच में इन स्कूलों को बंद करने से छात्रों और उनके अभिभावकों को कष्ट उठाना पड़ेगा। सरकार भी इनके बंद होने से सुखदायी महसूस नहीं कर रही। यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए प्रभावित स्कूल संचालक अदालत के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं। बाद में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षामंत्री ने कहा कि सर्वे के बाद गैरमान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को नोटिस दिए गए थे। स्कूलों को मान्यता लेनी अनिवार्य है। अभी तक 1172 स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन तक नहीं किया। राज्य सरकार की प्राथमिकता गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करना है। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.