समालखा : हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर ताला लटकाने की तैयारियों में जुटा है। वहीं स्कूल संचालकों में हड़कंप मच हुआ है और वो जुगाड़ के फिराक में लगे हैं। स्कूल संचालक शनिवार को भी दिनभर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन लगाते रहे।
वहीं अधिकारियों का दावा है कि मंगलवार को हर हाल में चयनित स्कूलों पर ताला लटकाया जाएगा। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस की सहायता ली जाएगी। शिक्षा विभाग के इस फैसले से अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है।
उल्लेखनीय है कि उच्च अदालत के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित में निर्देश देते हुए उनके जिलों में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने को कहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीइओ ने खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस भेजकर 24 सितंबर तक ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने और इसकी रिपोर्ट भेजने को कहा है। समालखा खंड में 22 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हैं जिनके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जानी है। वहीं विभाग की किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए निजी स्कूल भी जुगाड़ करने में लगे हुए हैं। निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि विभाग के इस कदम से स्कूल को तो नुकसान पहुंचेगा साथ ही बीच अधर में पढ़ाई छोडऩे वाले बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा।
आदेशों का पालन होगा
खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी बृज मोहन गोयल का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश का हर हाल में पालन होगा। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ...db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.