भिवानी : 27 सितंबर से शुरू हो रही प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन में एक और लापरवाही से बुधवार को पूरे प्रदेश में परीक्षा सामग्री वितरण को लेकर बवाल मचा रहा। हालांकि आसपास के जिलों में तो परीक्षा सामग्री वितरित कर दी गई, लेकिन दूर दराज के जिलों में अब यह कार्य 26 सितंबर को होगा। इस लापरवाही में संबंधित अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। सूत्र बताते हैं कि 27 सितंबर से शुरू हो रही प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने 25 सितंबर को परीक्षा सामग्री वितरित करने का दिन निर्धारित किया था। इसके लिए केंद्र अधीक्षकों को 25 सितंबर को सुबह 9 बजे बुला लिया गया। यह सामग्री शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भिवानी से 24 सितंबर को रवाना होनी चाहिए थी। लेकिन अधिकारियों ने बुधवार को परीक्षा सामग्री के ट्रक सुबह 9 बजे रवाना किए। यमुनानगर, पंचकुला, अंबाला, फरीदाबाद सहित दूर दराज के जिलों में शाम तक परीक्षा सामग्री नहीं पहुंची। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह आज किसी कार्य से चंडीगढ़ गए हुए थे और उनको शिकायत कर दी गई। सचिव ने कहा कि वे भिवानी पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे और परीक्षा के बाद कार्रवाई की जाएगी।
आज पहुंच जानी थी सामग्री :
27 सितंबर से शुरू हो रही प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सामग्री 26 सितंबर को हर हाल में परीक्षा केंद्रों तक पहुंच जानी थी। लेकिन अब एक दिन की लापरवाही के चलते कल अधिकांश जिला मुख्यालयों तक परीक्षा सामग्री बटेंगी और इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर भेजने के लिए पूरे दिन हाय-तौबा की स्थिति रहेगी। ..dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.