रेवाड़ी : बेरोजगार पात्र अध्यापकों के साथ सरकार की नाइंसाफी को लेकर अब पात्र अध्यापक संघ आंदोलन तेज करेगा। इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों की नेहरु पार्क में रविवार को जिला अध्यक्ष अनिल निमोठ की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन कुमार चमार खेड़ा ने संगठन के आगामी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कानूनी रूप से लड़ाई लडऩे के लिए संगठित होने का आह्वान किया।
मांगों को लेकर नेहरु पार्क में नारेबाजी करते पात्र अध्यापक संघ के सदस्य।
प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि सरकार 9800 जेबीटी के पदों पर साक्षात्कार पूरा करने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं कराने तथा सीटेट व एचटेट पास करने वालों को वर्तमान भर्ती में शामिल करने की प्रस्तावित योजना सफल नहीं होने दी जाएगी। सीटेट पास अभ्यर्थियों को कोर्ट में चुनौती देंगे। बैठक को जिला अध्यक्ष के अलावा ईश्वर, ब्रह्म, अशोक, कृष्ण, राजीव, नवीन आदि ने भी विचार रखे। ....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.