झज्जर : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से संगठन के हित में अपनी मांगों को मनवाने के लिए दस सूत्री मांग पत्र तैयार किया है। संगठन के दावे के अनुसार यह दस सूत्री वह मांगे हैं जो संगठन व लेक्चरर के हित में हैं और इन्हें पूरा करने से सरकार से संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कई बार सरकार से गुहार भी लगाई जा चुकी है। हसला के जिला प्रधान कप्तान सिंह ने बताया कि इन सभी मांगों को पूरा कराने के लिए एक ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से भी सरकार को भेजा गया है। लेकिन सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई भी सार्थक कदम अभी तक नही उठाए गए है। अपनी मांगों से अवगत कराते हुए हसला के प्रधान ने बताया कि उनकी दस सूत्री मांगों में मुख्य रूप से स्कूल के प्राध्यापकों को 5400 का ग्रेड देना, स्कूल प्राध्यापक को नैट व पीएचडी करने वाले प्राध्यापकों को कॉलेज प्राध्यापक के पद पर पदोन्नति देना, स्कूल लेक्चरर के पदा को पीजीटी की बजाय स्कूल लेक्चरर रखना, स्कूल का नाम यूपी व मध्य प्रदेश की तर्ज पर इन्टर कॉलेज रखने, एसीपी मामले को जिला स्तर पर निपटाए जाने की प्रक्रिया शुरू करना, एसीआर को आनलाइन करने ताकि कर्मचारी की निजी मीसल गायब न होने पाए, मेडिकल भत्ते को कैश लैस पॉलिसी में बदलने, पास पोर्ट की अनुमति जिला स्तर पर दिए जाने, पीएचडी की अनुमति शिक्षा निदेशक की बजाय जिला शिक्षा अधिकारी से दिए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही उनका एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। इन सबके बावजूद भी यदि उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो फिर मामले को गंभीरता से लेते हुए आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.