भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में 55 मार्किग सेंटर स्थापित किए हैं। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इसकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई है। अंबाला जिले में तीन मार्किग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाकरा मार्केट अंबाला व नारायणगढ़ का सरकारी स्कूल। भिवानी जिले में पांच मार्किग सेंटर स्थापित किए गए हैं। इनमें भिवानी में उतमीबाई स्कूल, चरखी दादरी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, लोहारू में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सिवानी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल व तोशाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को मार्किग सेंटर बनाया गया है। फरीदाबाद में केवल दो सेंटर बनाए गए हैं। इनमें बल्लभगढ़ का सरकारी स्कूल व फरीदाबाद में एनआइटी तिकोना पार्क के पास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। फतेहाबाद जिले में तीन मार्किग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें फतेहाबाद, टोहाना व रतिया के राजकीय विद्यालय शामिल हैं। गुड़गांव में दो मार्किग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें पटौदी का सीनियर सेकेंडरी स्कूल व गुड़गांव-2 का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल है। हिसार में तीन मार्किग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें बरवाला व हांसी के सरकारी स्कूल और हिसार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कांपलेक्स स्थित राजकीय उच्च विद्यालय शामिल है। झज्जर में दो सेंटर बनाए गए हैं। पंचकुला में दो सेंटर बनाए गए हैं। पानीपत में दो सेंटर बनाए गए हैं। इनमें पानीपत स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा समालखां स्थित राजकीय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। रेवाड़ी जिले में भी दो सेंटर बनाए गए हैं। इनमें सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसली शामिल हैं। रोहतक में दो सेंटर बनाए गए हैं। इनमें रोहतक स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और महम स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। सिरसा में तीन मार्किग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें सिरसा-2 स्थित गर्वनमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी डबवाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद शामिल हैं। सोनीपत में चार सेंटर बनाए गए हैं। इनमें गन्नौर का सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरकौदा व गोहाना मंडी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तथा सोनीपत-2 स्थित सीआरजेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। यमुनानगर में दो सेंटर बनाए गए हैं। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर और यमुनानगर की माडल कालोनी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। ...dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.