रतिया : एक तरफ पंचायती चुनावों का जोर है तो दूसरी ओर विद्यार्थियों की परीक्षाएं। यानी पंच सरपंच बनने वालों और विद्यार्थियों के इम्तहान साथ-साथ ही होंगे। ऐसे में विद्यार्थियों की पढाई में दिक्कतें आएंगी, वहीं नरमा धान का सीजन होने के कारण पंचायती चुनाव के उम्मीदवारों को वोट मांगने के लिए भी दरदर की धूल फांकनी होगी। पंचायती चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 4 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 अक्टूबर और तीसरे चरण का मतदान 18 अक्टूबर हो होगा। पहले चरण के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 3 अक्टूबर तक चलेगी।
इसी प्रकार दूसरे चरण की प्रक्रिया 14 अक्टूबर तीसरे चरण की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी। इसी दौरान प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 सितंबर से 21 अक्टूबर तक होंगी और इसी दौरान पंचायती चुनाव हो रहे हैं। चुनावों को लेकर ज्यादातर अध्यापकों की ड्यूटी चुनाव प्रक्रिया में लगी हुई है। स्कूलों में ही पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। परीक्षाओं के दिनों में चुनाव प्रचार के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसीचुनाव प्रचार की वजह से विद्यार्थियों को भीे उनकी पढाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.