हिसार : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की लचर व्यवस्था के कारण राज्य के कई स्कूलों के विद्यार्थियों को बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यह बात हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान वीरेंद्र बड़ाला ने आजाद नगर में हुई एक बैठक में उपस्थित सदस्यों को कही।
उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय चानौत में मुख्याध्यापक समेत 8 सदस्यों का स्टाफ है। इनमें से सात सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार राजकीय विद्यालय देवां में भी एक स्टाफ सदस्य को छोड़कर सभी की ड्यूटी लगा दी गई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुगलान में प्रिंसिपल के अलावा 25 सदस्य हैं। इनकी सबकी ड्यूटी लगा दी हैं।
हद तो तब हो गई जब इस विद्याल की एक अध्यापिका जो कि छह महीने के मातृत्व अवकाश पर हैं, उनकी ड्यूटी भी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं 24 अक्टूबर तक चलेंगी। इसी दौरान दूसरी क्लासों की परीक्षाएं भी होनी हैं, एेसे में स्कूलों में स्टाफ होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ इनके परिणाम पर भी असर पड़ेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.