** 29 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेंगी
फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। बोर्ड ने परीक्षा को रद्द कर मार्च में वार्षिक परीक्षा का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, लेकिन इस बीच पंचायत चुनाव ही 7 अक्टूबर तक टलने के कारण परीक्षा पुन: निर्धारित प्रोग्राम के तहत कराने का निर्णय ले लिया गया। सेमेस्टर परीक्षाएं 29 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेंगी।
प्रथम सेमेस्टर (सभी रि-अपीयर) से संबंधित एडमिट कार्ड शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं। स्कूल अपनी लॉगइन आईडी पासवर्ड के प्रयोग से अनुक्रमांक डाउनलोड कर सकते हैं। स्वयंपाठी परीक्षार्थी, इस वेबसाइट पर अपने निर्धारित रजिस्ट्रेशन नंबर, पुराने रोल नंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.