चंडीगढ़ : हरियाणा की शिक्षा सलाहकार समिति के सदस्य एवं
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जाने माने चिंतक दीनानाथ बतरा की पुस्तकों को
लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश सरकार बतरा की पांच पुस्तकों
को स्कूलों में पढ़ाना चाह रही है जबकिकांग्रेस व अन्य विरोधी दल इसे
शिक्षा के भगवाकरण का आरोप लगा रहे हैं। बतरा की इन पुस्तकों को पढ़ाने के
लिए एनसीईआरटी से अनुमति लेनी होगी, जिसमें अभी समय लग सकता है।
दीनानाथ
बतरा की गुजरात में भी किताबें पढ़ाई जाती हैं। शिक्षा सलाहकार समिति की
बैठक में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने दीनानाथ बतरा को बुलाकर यह तो साफ
संकेत दे दिया कि सरकार उनकी पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल करेगी।
हालांकि इसके लिए जरूरी वैधानिक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। दीनानाथ बतरा की
अभी कोई पुस्तक राज्य सरकार को नहीं मिली है। इन पुस्तकों के मिलने के बाद
एससीईआरटी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। जिसमें सिलेबस
को अंतिम रूप देकर स्वीकृति के लिए एनसीईआरटी को भेजा जाएगा, वहां से
मंजूरी के बतरा की पुस्तकें हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाई जा सकेंगी।
"सरकार
शिक्षा के भगवाकरण की बजाए लोगों का विश्वास जीते और रिक्त पदों पर
भर्तियां शीघ्र कर स्कूलों का माहौल सुधारने पर ध्यान दें।"--किरण चौधरी,
नेता कांग्रेस विधायक
"बच्चों का संस्कारवान होना प्राथमिक शिक्षा पर निर्भर
करता है। हमें उन्हें मूल्यवान और संस्कारी बनाना होगा। मेरी पुस्तकों को
लेकर खड़ा किया जा रहा विवाद बे मायने है। हम नैतिकता और जोड़ने की बात
करते हैं"-- दीना नाथ बतरा
"शिक्षा का भगवाकरण उचित नहीं है। राज्य सरकार को
शिक्षा में सुधार के लिए ढांचे में बदलाव करना होगा। स्कूलों में खाली पड़े
पद भरने होंगे और शिक्षकों को सुविधाएं देते हुए रिजल्ट के प्रति उनकी
जवाबदेही तय करनी होगी।"-- नवीन जयहिंद, नेता आप
एक नजर में परिचय
- जन्म : 3 मार्च 1930
- स्थान : राजनपुर, पाकिस्तान
- सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक
- शिक्षा बचाओ आंदोलन समिति व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संस्थापक
- आरएसएस के स्कूल विद्या भारती के पूर्णकालिक महासचिव
- विद्या भारती के बारे में विवादास्पद टिप्पणी पर 30 मई 2001 को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे चुके नोटिस
- 2006 में एनसीइआरटी के विरुद्ध समाज विज्ञान की पुस्तकों में गलत तथ्यों पर दायर कर चुके पीआइएल
- 12 नवंबर 2014 को हरियाणा सरकार ने शिक्षा समिति का सदस्य नियुक्त किया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.