रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम के छात्रों ने पीजीटी व टीजीटी की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है। गौरतलब है कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से टीजीटी व पीजीटी के पदों के लिए आवेदन विज्ञापित किए गए हैं। रिजल्ट न आने के कारण प्रदेश भर के करीब 50 हजार बीएड छात्र इससे प्रभावित हैं। सत्र 2014-15 के छात्रों के अनुसार, उनकी परीक्षाएं जून 2015 में हो चुकी हैं, जबकि प्रैक्टिक्ल एग्जाम अभी तक भी नहीं हुए हैं। इसका कारण निजी महाविद्यालयों के संचालकों द्वारा हाईकोर्ट में केस दायर करना है। हाईकोर्ट के स्टे के कारण बीएड प्रैक्टिकल की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी। दोबारा बीएड की प्रैक्टिकल की तिथि हाईकोर्ट से मिली है।
एक अक्टूबर तक प्रैक्टिकल
छात्रों ने बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 9 सितंबर से एक अक्टूबर तक होंगी। मदवि व निजी विवि की गलती का खामियाजा 50 हजार विद्यार्थी भुगतेंगे। बीएड की परीक्षा उतीर्ण न होने के कारण एचएसएससी द्वारा पदों पर आवेदन करने के लिए छात्र अयोग्य हैं। इसके लिए बीएड पास का रिजल्ट होना जरूरी है, जबकि बगैर प्रैक्टिक्ल परीक्षाओं के लिए यह संभव नहीं। छात्रों ने पीजीटी व टीजीटी भर्ती की आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने या साक्षात्कार के समय बीएड का रिजल्ट शामिल करने की मांग की। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.