रोहतक : हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से अपलोड किए गए टीजीटी ऑनलाइन फार्म ने अभ्यर्थियों को परेशानी में डाल रखा है। कमीशन की ओर से जारी विज्ञापन में विजिबल आईडेंटिफिकेशन मार्क को भरा जाना अनिवार्य किया गया है, जबकि फार्म में ऐसा कोई कॉलम ही नहीं है। इससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई कि फार्म को किस प्रकार भरा जाए, जबकि फार्म भरने की आखिरी तारीख 21 सितंबर है। वहीं नोटिफिकेशन में साफ है कि कॉलम न भरने पर फार्म रद कर दिया जाएगा।
जून के आखिरी में हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने प्रदेश में टीजीटी का विज्ञापन निकाला था। बाकायदा इस विज्ञापन में दिया गया कि था कि फार्म में विजिबल आईडेंटिफिकेशन मार्क भरना अनिवार्य होगा, अन्यथा फार्म रद्द भी हो सकता है। अगस्त में विभाग की तरफ से वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म अपलोड कर दिए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 21 सितंबर है। वहीं फॉर्म में विजिबल आईडेंटिफिकेशन मार्क का कॉलम न होने और आखिरी तारीख में दो दिन शेष रहने से अभ्यर्थी परेशान हैं। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.