नई दिल्ली : आइए थोड़ा खुश हो लें। शिक्षा के क्षेत्र में देश
का गौरव बढ़ाने वाली खबर है। पहली बार भारत के दो शिक्षण संस्थानों ने
दुनिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाई है। मंगलवार को
जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2015-16 में इंडियन
इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आइआइएससी) बेंगलुरु को 147 और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ
टेक्नोलॉजी दिल्ली को 179वां स्थान मिला है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने
इसे शैक्षणिक समुदाय के लिए उत्साह बढ़ाने वाली उपलब्धि बताया है। इसके लिए
उन्होंने आइआइएससी के निदेशक अनुराग कुमार और आइआइटी दिल्ली के कार्यकारी
निदेशक क्षितिज गुप्ता को व्यक्तिगत तौर पर बधाई संदेश भेजा है। उम्मीद
जताई है कि दोनों संस्थान दुनिया में नंबर एक स्थान हासिल करने के लिए
लगातार प्रयत्नशील रहेंगे।
वैसे क्वेकक्वैरेली सायमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की सूची में भारत के कुल 14 शिक्षण संस्थानों को जगह
मिली है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.