चण्डीगढ : साक्षर भारत मिशन के दवारा हरियाणा के दस जिलो मे व्यस्क शिक्षा कार्यक्रम को चलाने के लिए नियुक्त 5169 शिक्षा प्रेरको का अनुबंध अगस्त माह मे पूरा हो चुका है ,लेकिन प्रशासन कि लापरवाही के कारण इन प्रेरको को अभी तक अनुबंध बढने का कोई पत्र नहीं मिल पाया है, जिस कारण शिक्षा प्रेरको का भविष्य अधंकार मे डूबता नजर आ रहा है।यह जानकारी देते हुए प्रेरक संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष भगवत कौशिक ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द प्रेरको को बढा हुआ अनुबंध पत्र जारी करे नहीं तो संघ मजबूर होकर आंदोलन करने पर विवश होगा।कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार प्रेरको का शोषण कर रहे है ,जिस कारण प्रेरक बंधुआ मजदूरों से भी बदतर जीवन जीने पर मजबूर है।प्रशासन दवारा प्रेरको को कोई संसाधन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।विभाग के अधिकारीयो की लापरवाही एंव तानाशाही रवैये के कारण साक्षर भारत मिशन आज डावांडोल स्थिति से गुजर रहा है।भगवत कौशिक ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी से साक्षर भारत मिशन मे चल रहे भ्रष्टाचार कि जांच करवाने और दोषी अधिकारीयों पर सख्त से सख्त कारवाई करने एंव शिक्षा प्रेरको की मागों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.