** पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में टीचर्स ने वकील पर लगाया सरकार से मिले होने का आरोप
अम्बाला : कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शुक्रवार को हरियाणा सरकार द्वारा सरप्लस घोषित किए गए गेस्ट टीचर्स वकील बदलने की मांग को लेकर आपस में ही भिड़ गए। गेस्ट टीचर्स के एक गुट ने टीचर्स के केस की पैरवी करने वाले वकील पर आरोप लगाया कि वह सरकार से मिला हुआ है और उनके केस की सही तरीके से पैरवी नहीं कर रहा। हंगामे के बाद अतिथि अध्यापक संघ की जिला इकाई ने हंगामा करने वाले शहजादपुर ब्लॉक के गेस्ट टीचर्स का बायकाट का निर्णय लिया है। जब जिला प्रधान शशि भूषण पूरे केस की जानकारी सदस्यों को दे रहे थे तो उसी दौरान शहजादपुर ब्लॉक के गेस्ट टीचर्स ने यह कह कर हंगामा कर दिया कि मौजूदा वकील आत्माराम को बदला जाए। इस विरोध को लेकर शहजादपुर ब्लॉक को छोड़कर बाकी सभी टीचर्स वकील के समर्थन में थे। इस पर दोनों पक्षों में काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामा शांत हुआ जब मौजूद वकील के साथ एक अन्य वकील को केस की पैरवी करने के लिए रखने का निर्णय लिया गया। शशि भूषण ने कहा कि शहजादपुर ब्लॉक के टीचर्स का यह आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि केस की सही पैरवी की जा रही है। उम्मीद है कि दिसंबर में लगने वाली तारीख पर कोई सकारात्मक फैसला आएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.