चंडीगढ़ : हरियाणा के हिन्दी अध्यापकों ने सरकार को सात फीसद
पदोन्नति कोटे में कमी पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है। राजकीय हिन्दी अध्यापक संघ ने सरकार से जायज मांगों को तत्काल स्वीकार करने की मांग की
है।
संघ के प्रतिनिधि प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार निमानिया, प्रदेश सचिव
मदनलाल पाल, राज सिंह, प्रवीण तायल, हरिकेश, योगेश शर्मा ने कहा कि सात
प्रतिशत पदोन्नति कोटे से छेड़छाड़ हिंदी भाषा का अपमान होगा। इसे शिक्षक
सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दी शिक्षकांे को किसी भी प्रकार की
पदोन्नति से वंचित न किया जाए बल्कि सरकार पदोन्नति कोटा बढ़ाए। हिंदी
शिक्षकों को मिडिल हेड, हाई स्कूल हेड व प्राध्यापक पदों पर भेजें। हिन्दी शिक्षक बोले, पदोन्नति कोटे से छेड़छाड़ सहन नहीं के पद स्वीकृत किए जाएं, चूंकि प्रदेशभर के किसी भी मिडिल स्कूल में हिंदी
भाषा शिक्षक का पद स्वीकृत नहीं है। हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में
हिंदी भाषा शिक्षक का पद प्रथम पद माना जाए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.