.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 25 September 2015

नई शिक्षा नीति को अमलीजामा पहनाने पर किया जाएगा मंथन

चंडीगढ़ : हरियाणा में नई शिक्षा नीति को मूर्तरूप देने के लिए सरकार शिक्षाविदें और शिक्षकों के साथ शुक्रवार को मंथन करेगी। केंद्र के सुझाव पर बनाई जा रही नई शिक्षा नीति में वर्तमान परिवेश के लिहाज से अनेक बदलाव की तैयारी है। 
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकार स्कूली बच्चों को संस्कारी व गुणवान बनाने के उद्देश्य से ये कदम उठाने जा रही है। शर्मा ने कहा कि अब तक उठाए गए कदमों को अमलीजामा पहनाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पंचकूला किसान भवन में राज्य स्तरीय सलाहकार समारोह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसमें मुख्य अतिथि होंगे। इससे पूर्व शिक्षा विभाग ग्राम स्तर पर ग्राम सभाओं, खंड व जिला स्तर पर शिक्षाविदें से नई शिक्षा नीति पर बैठकें कर सुझाव ले चुका है। राज्य स्तरीय सलाहकार समिति में शिक्षाविदें, गैर सरकारी संगठनों, अध्यापक संघों तथा स्टेक होल्डर को बुलाया गया है। शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि शिक्षाविदें व अन्य शिक्षा विशेषज्ञों से विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद बेहतर नई शिक्षा नीति बनाने में सहायता मिलेगी                                                                    dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.