गुड़गांव : परीक्षार्थी 300 और परीक्षा लेने वाले टीचर सिर्फ दो। दोनों टीचर कभी सभी कक्षाओं में जाकर चैक करती तो कभी थक हारकर बैठ जाती। आखिरकार किसी तरह से दोनों टीचर्स ने 300 बच्चों की परीक्षा तो ले ली लेकिन ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के इस रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। पॉश कॉलोनियों के ठीक बीचोंबीच बसे वजीराबाद गांव के स्कूल का। यहां गर्ल्ज मिडिल स्कूल की छात्राओं का पेपर था। पेपर लेने के लिए 6-7 टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन पहुंची सिर्फ दो टीचर। इन्होंने कम टीचर्स के पहुंचने की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की लेकिन कोई कुछ करने की स्थिति में नहीं था। अधिकारियों ने इन्हीं शिक्षकों को किसी तरह से मैनेज करने की गुजारिश की। इसके बाद टीचर्स ने किसी तरह से अलग अलग कमरों में छात्राओं को बैठाया और ड्यूटी पूरी की। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.