पानीपत : पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बावजूद शिक्षा विभाग
ने थोक भाव में कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। जिला मुख्यालय और
स्कूलों में ज्यादा दिनों से जमे तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को इधर से
उधर किया गया है। सूची में शामिल कर्मचारी इस बात से हैरान हैं कि आचार
संहिता के दौरान उनका तबादला कैसे हो गया। गांव की सरकार चुनने के लिए
हरियाणा में पंचायत चुनाव की रणभेरी 9 सितंबर को बजी। पहले चरण का चुनाव 4
अक्टूबर को है। चुनावी घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया। आचार
संहिता लागू होने के दो दिन बाद शिक्षा निदेशालय ने बीते शुक्रवार को तृतीय
श्रेणी के 27 कर्मचारियों के तबादले कर दिए। गृह जिले में वर्षो से बैठे
कर्मचारी को उठा कर दूसरे जिले में भेज दिया गया। कर्मचारियों को निर्देश
दिया गया कि शीघ्र रिलीव होकर तीन दिनों में योगदान देंगे। लापरवाही बरतने
पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भागीदार होंगे। जो सेंसस ड्यूटी दे रहे हैं,
उन्हें कार्य की समाप्ति होने तक रिलीव होने में छूट प्रदान की गई है।
निदेशालय से जारी तबादला सूची
विद्यालय शिक्षा निदेशालय से 11 सितंबर
को जारी आर्डर नंबर 4/65-2015-एचआरएमई (चार) में 27 कर्मचारियों के नाम दिए
गए हैं। तबादले संबंधित जिले में रिक्त सीटों पर किए गए। अजय कुमार,
जीएसएसएस खेरीकलां से जीएसएसएस मेवला, फरीदाबाद। विरेंद्र सिंह,
जीएसएसएस बालू कैथल से जीएमएस खेरीशेर खान कैथल। जसवंत सिंह, जीएमएस
सामानी कुरुक्षेत्र से जीएचएस भोंगरा जींद करम सिंह, जीएचएस सजूमा से
जीजीएमएस कलीराम, कैथल। विशाल, जीएसएसएस, धनसू हिसार से जीएसएसएस
नीलोखुर्द हिसार। सतीश कुमार, जीएमएस तेहला महेंद्रगढ़ से जीजीएचएस अटेल
रोहतक। बिजेंद्र सिंह, बीईओ इसराना पानीपत से बीईओ कथूरा, सोनीपत। सुरेश कुमार, जीएसएसएस मांडी से जीजीएचएस नौल्था, पानीपत। हवा सिंह,
जीएसएसएस अहर से जीएमएस कंवरखेड़ी, कुरुक्षेत्र। नीलम देवी, जीएसएसएस
सौदापुर, जीएचएस वैसर, पानीपत। अनूप सिंह, जीएसएसएस नारा से डीईओ
पानीपत। रामफल, डीईओ पानीपत से डीईओ करनाल। राममेहर सिंह, जीएसएसएस
अमीन से जीएमएस सराईसुखी कुरुक्षेत्र। पवन कुमार, बीईओ छछरौली से बीईओ
साढौरा यमुनानगर। राजेंद्र कुमार, जीएचएस पलवल से जीएमएस अधौंन,
कुरुक्षेत्र। मुकेश कुमार, जीएसएसएस खारींदवा से बीईओ बबैन कुरुक्षेत्र कर्मपाल, जीएमएस डोंगली महेंद्रगढ़ से जीएचएस धांगर भिवानी। सुनील, जीएमएस भोकारका, गुड़गांव से जीएसएसएस पटौदा, झज्जर। सतीश
धनखड़, डीईओ गुड़गांव से डाइट मच्छरौली, झज्जर। संदीप कुमार, जीएचएस
सादतनगर रेवाड़ी से जीएमएस बाबेपुर झज्जर। योगपाल, जीएचएस कालियावास
गुड़गांव से जीएसएसएस बुपानिया, झज्जर। सुरेंद्र सिंह, जीजीएचएस
जहांगीरपुर से डीईओ झज्जर। संजय वर्मा, जीएचएस रायपुर जटान से जीएमएस
उपली, करनाल। जसवंत सिंह, जीजीएमएस अलीपुर से डीईओ गुड़गांव। अरुण
कुमार जीएचएस नौरंगाबास भिवानी से जीएचएस पाजू भिवानी। प्रशांत कुमार,
जीएमएस धनौली से जीएमएस खेड़ाचमारन, करनाल। रामफल सिंह, जीएचएस कबरचा
जींद से जीएचएस घग्गर पंचकूला।
ज्वाइनिंग नहीं करा सकते
माध्यमिक शिक्षा
निदेशालय की वेबसाइट पर व्हॉट्स न्यू में प्वाइंट नंबर पांच में कहा गया है
कि चुनावी आचार संहिता लगने के बाद नए तबादलों की ज्वाइनिंग नहीं कराई जा
सकती है, लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए गए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.