सोनीपत : राजकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले उन विद्यार्थियों के लिए यह अच्छी खबर है जिन्हें शिकायत रहती है कि उनके कॉलेज की लैब मौजूदा दौर के हिसाब से अपडेट नहीं है। ऐसे कॉलेजों पर उच्चतर शिक्षा विभाग मेहरबान हुआ है। लैब को अपडेट करने के लिए बजट की महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है वह अब उन्हें मिल जाएगा। जिले के कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब तीन हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। सोनीपत में राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल, राजकीय महाविद्यालय गोहाना तथा खरखौदा के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
विभाग ने राजकीय कॉलेजों की लैब जल्द ही आधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड करने की योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में लैब को बेहतर बनाने के लिए वर्ष 2015-16 के लिए फंड जारी कर दिया है। राजकीय कॉलेजों की लैब छह महीनों के भीतर अपग्रेड की जाएंगी। संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल विभाग से फंड लेकर लैब की जरूरत के हिसाब से सुधार कार्य करा सकते हैं। इस योजना के मुताबिक प्रदेश भर के कॉलेजों के लिए एक करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपये का फंड जारी किया गया है। यह बजट ऑगमेंटेशन योजना के तहत दिया जा रहा है। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के डायरेक्टर कॉलेजों के प्रिंसिपलों को ये फंड जारी किया है। उच्चतर शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर कॉलेजों में लैब के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.