हिसार : जीजेयू ने गुरुवार को विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक सुरेश शर्मा ने बताया कि मई 2015 में आयोजित एमटेक (फूड इंजीनियरिंग) चतुर्थ सेमेस्टर (री-अपीयर) बैच 2012, एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) पार्ट-टाइम द्वितीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2012 2013, एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011-12, एमसीए छठा सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2011, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) आठवां सेमेस्टर (मेन) बैच 2011, बी फार्मेसी द्वितीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2009, बी फार्मेसी चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2008, बीटेक (फूड इंजीनियरिंग) तृतीय सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2008, दिसंबर 2014 में आयोजित एमएससी (साइकॉलोजी) चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2012, एमएससी (कैमिस्ट्री) चतुर्थ सेमेस्टर (री अपीयर) बैच 2010, एमएससी (फूड टेक्नोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2014, बीटेक (ईई) पार्ट-टाइम प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2014 तथा बीटेक (ऐई) तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2013 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
केयू ने घोषित किए परिणाम
कुरुक्षेत्र : केयू परीक्षा शाखा ने बृहस्पतिवार को 3 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि मई 2015 में आयोजित एमए इतिहास चतुर्थ सेमेस्टर, बी फार्मेसी प्रथम वर्ष वार्षिक तथा एमपीएड चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। db
केयू ने घोषित किए परिणाम
कुरुक्षेत्र : केयू परीक्षा शाखा ने बृहस्पतिवार को 3 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि मई 2015 में आयोजित एमए इतिहास चतुर्थ सेमेस्टर, बी फार्मेसी प्रथम वर्ष वार्षिक तथा एमपीएड चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.