चंडीगढ़ : हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार को संघ से किए वादे याद दिलाते हुए चेताया है कि अगर जल्दी ही प्राथमिक शिक्षकों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो मजबूरन प्राथमिक शिक्षक सड़कों पर उतर जाएंगे।
बुधवार को एक बयान में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा (संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी, अशोक यादव, सुरेन्द्र राठी व विनोद चौहान ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से मिला था और प्राथमिक स्कूलों, बच्चों व शिक्षकाें की समस्याओं से अवगत कराया था और उन्होंने ठोस आश्वासन दिया था कि जल्द ही प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।
दीपक गोस्वामी ने बताया कि संघ ने निर्णय लिया है कि अगर जल्द ही सरकार व विभाग ने प्राथमिक स्कूलों, शिक्षकों की सुध नहीं ली तो प्रदेश का प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक सड़कों पर होंगे, जिसकी जिम्मेवारी विभाग व सरकार की होगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.