नई दिल्ली : अगर सब कुछ ठीक रहा तो तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया से साक्षात्कार व्यवस्था की जल्द विदाई हो सकती है। केंद्र सरकार ने विभिन्न पदों की नौकरियों के लिए साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारों, राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को साक्षात्कार खत्म करने योग्य पदों की पहचान करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस तरह का सुझाव दिया गया था। कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने भी प्रधानमंत्री के इस दावे को दोहराया कि कई बार साक्षात्कार हेराफेरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कार्मिक विभाग व सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिवों के साथ बैठक के बाद सिंह ने कहा सरकार जल्द ही ऐसे सभी पदों की पहचान कर लेगी। खासकर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की व्यवस्था को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने पिछले 15 महीनों के दौरान कार्मिक मंत्रालय द्वारा उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की भी चर्चा की। इस दौरान कार्मिक राज्य मंत्री ने प्रमाण पत्रों के स्व-सत्यापन का उल्लेख खास तौर पर किया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.